कैमूर:आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिवआलोक मेहता(RJD General Secretary Alok Mehta) ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर समाज और सरकार में फैली भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में हम पटना से लेकर दिल्ली तक विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?
कैमूर दौरे पर आए आरजेडी नेता आलोक मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को अहम बैठक की. जहां संगठन को मजबूत करने से लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की रुपरेखा पर भी चर्चा की गई.
बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि समाज और सरकार में फैली भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ हम लोग पटना से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज को बुलंदी से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में वे कैमूर आए हैं, ताकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोगों को एकजुट कर सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा सकें.