बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के नेतृत्व में भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लोगों को गोलबंद करेंगे- आलोक मेहता - लालू प्रसाद यादव

आरजेडी महासचिव आलोक मेहता (RJD General Secretary Alok Mehta) ने कहा कि हम लोग जगदेव बाबू के सामाजिक न्याय (Social justice) पर चलने वाले हैं. ऐसे में समाज में जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ गया है, हमें तेजस्वी यादव की अगुवाई में सरकार की मुखालफत करनी है. लिहाजा सभी को एकजुट होना होगा.

आलोक मेहता
आलोक मेहता

By

Published : Aug 24, 2021, 3:44 PM IST

कैमूर:आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिवआलोक मेहता(RJD General Secretary Alok Mehta) ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर समाज और सरकार में फैली भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में हम पटना से लेकर दिल्ली तक विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

कैमूर दौरे पर आए आरजेडी नेता आलोक मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को अहम बैठक की. जहां संगठन को मजबूत करने से लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की रुपरेखा पर भी चर्चा की गई.

आलोक मेहता का बयान

बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि समाज और सरकार में फैली भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ हम लोग पटना से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज को बुलंदी से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में वे कैमूर आए हैं, ताकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोगों को एकजुट कर सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा सकें.

ये भी पढ़ें: कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

आरजेडी नेता ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों की गोद में खेल रहे हैं. इससे संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में पड़ गया है. इस सरकार में जमकर लूट-खसोट हो रही है.

आलोक मेहता ने कहा कि हम लोग अमर शहीद जगदेव बाबू के सामाजिक न्याय (Social justice) पर चलने वाले लोग हैं. उसे बचाने की लड़ाई आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज लड़ रहे हैं. इसे देखते हुए वर्तमान परिवेश में गोलबंद होकर आरजेडी को मजबूत करना अनिवार्य हो गया है.

आरजेडी नेता से साफ किया कि पंचायत चुनाव में हमारी कोई भूमिका नहीं होगी. इस बैठक में आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध सिन्हा, प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, मधु मंजरी, राजेश यादव, विधाधर कुशवाहा, राजनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष अकुलु राम और भोला सिंह यादव भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details