बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुकेश सहनी का तेजस्वी पर निशाना, बोले- RJD ने मल्लाह के सीने में भोंका खंजर - सीने में खंजर

आज भभुआ विधानसभा के नगर पालिका मैदान में एनडीए प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के समर्थन में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से मंच साझा कर किया. मुकेश साहनी ने महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा आरजेडी ने एक मल्लाह के बेटे के सीने में खंजर भोंकने का काम किया.

्

By

Published : Oct 25, 2020, 2:32 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की जंग फतह करने की पूरी तैयारी चल रही है. आज भभुआ विधानसभा के नगर पालिका मैदान में एनडीए प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के लिए जनसभा किया गया. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जनता से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.

RJD ने मल्लाह के सीने में खंजर भोंका
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि आरजेडी ने एक मल्लाह के बेटे के सीने में खंजर भोंकने का काम किया है. वहीं उस पर अमित शाह, नीतीश कुमार ने मरहम लगाने का काम किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'महागठबंधन किसी का नहीं'
सहनी ने कहा कि जब ये महागठबंधन के नेता हमारे नहीं हुए तो जनता के खाक होंगे. ये लोग कभी भी महादलितों का विकास नहीं होने देंगे. इस दौरान मुकेश सहनी ने जनता से नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार को चुनने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details