कैमूर (भभुआ):कैमूर जिला के बेलांव थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित राइस मिल में धान कुटाई के दौरान राइस मिल के पट्टे में फंसने से एक मजदूर (Laborer death in Sonbarsa village) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलावं थाना क्षेत्र के चमरियावं गांव निवासी रामलखन बिंद के 60 वर्षीय पुत्र जयकरण बिंद के रूप में की गयी. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Kaimur: एनएच-2 पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत
'धान कुटाई का काम चल रहा था. तभी जयकरण बहोरने के लिए गये. उनका चादर मिल के पट्टे में फंस गया. लोगों ने शोर मचाया. जब तक मिल को बंद किया गया उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को हादसे की सूचना दी गयी'-लल्लू बिन्द, मृतक का समधी
मिल के पट्टे में फंसा चादरः परिजनों ने बताया कि अपने गांव से सुबह सोनबरसा गांव राइस मिल में धान कुटाई का काम हो रहा था. राइस मिल में धान कुटाने के दौरान वह चादर ओढ़े हुए था, तभी अचानक राइस मिल के धुरे व पट्टे में चादर फंस गया. जिसके बाद पास में खड़े लोगों ने शोर मचाया तो राइस मिल को बंद किया गया. तब तक राइस मिल के पट्टे में फंसने से उसकी मौत हो गई थी.
परिजनों को रो रोकर बुरा हालः उसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जयकरण को दो पुत्र और तीन पुत्री है.