कैमूरःजिले में कैमूर और रोहतास को सीधा जोड़ने वाली कुदरा नदी पर बने पुल के मिट्टी कटाव के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पुल के नुकसान से पहले कटाव को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की जा रहीं हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो.
कुदरा नदी पर बने पुल का मरम्मत कार्य प्रारंभ
बता दें कि कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद एनएचएआई अलर्ट मोड में हैं. पुल डैमेज से पहले ही यदि कहीं कोई कमी हैं, तो उसकी भरपाई की जा रही है. रोहतास और कैमूर बॉर्डर पर एनएचएआई के पुल के सवाल पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है. लेकिन पुल के दोनों तरफ हुए मिट्टी कटाव के राहत कार्य में लगे मजदूरों नें बताया कि सासाराम टोल प्लाजा के आदेश पर किसी ठेकेदार की ओर से मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा हैं.