कैमूर:जिला मुख्यालय भभुआ स्थित एक धार्मिक संस्थान ने रविवार को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य के लिए ईटीवी भारत को कोरोना कर्म योद्धा सम्मान से सम्मानित किया. साथ ही संस्थान ने जिले के करीब 50 समाजसेवी, प्रशासनिक कर्मी, एनसीसी महिला कैडर को इस संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कैमूर: धार्मिक संस्थान ने ईटीवी भारत सहित 50 कोरोना कर्म योद्धाओं को किया सम्मानित - कोरोना कर्म योद्धा
रविवार को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य के लिए ईटीवी भारत सहित 50 समाजसेवी, प्रशासनिक कर्मी, एनसीसी महिला कैडर को 'कोरोना कर्म योद्धा' सम्मान से सम्मानित किया गया.
संस्थान के मुखिया पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि इस महामारी में जिस तरफ कई समाजसेवी, मीडिया बंधुओं और नौजवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर देशहित में कार्य किया है. ऐसे लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया है.
कर्म योद्धाओं को किया गया सम्मानित
उन्होंने कहा कि धर्म यही कहता है कि समाज को एकसाथ लेकर काम करें. भारत एक धर्म प्रधान देश है. यहां सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. ऐसे में इस महामारी में सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों को जागरूक करने की है. यही सभी लोगों का धर्म भी है. ऐसे में जिले के कई लोग अपनी जान हथेली पर रखकर बिना कुछ सोचे समझे लोगों की सेवा में लगे रहे. ऐसे कर्म योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया है.