बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों का रेडक्रॉस सोसायटी ने एनर्जी ड्रिंक से किया स्वागत

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1221 मजदूरों की घर वापसी हुई. इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के लोगों ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें एनर्जी ड्रिंक दी.

Kaimur
Kaimur

By

Published : May 19, 2020, 11:02 PM IST

कैमूर: लॉकडाउन में प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर भभुआ पहुंचे. जहां स्टेशन पर ही भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ के स्वयंसेवकों ने मजदूरों को एनर्जी ड्रिंक पिलाकर उनका स्वागत किया.

स्पेशल ट्रेन के भभुआ रोड स्टेशन पर रुकते ही मजदूर नीचे उतरे और अपनी धरती को चूमा. इसके बाद जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेडक्रॉस डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मजदूरों का स्वागत किया और उन्हें एनर्जी ड्रिंक दी. बता दें कि कैमूर, बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, गया, अरवल आदि 9 जिलों के 1221 मजदूर रेडक्रॉस की सेवा से प्रसन्न होकर स्वयंसेवकों को धन्यवाद कहा.

प्रवासियों की स्वागत में लोग

मौके पर मौजूद रहे लोग
इस मौके पर भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जनमेजय शुक्ल, रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. रामेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव प्रसून कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, आजीवन सदस्य अभिषेक कुमार सिंह चंचल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने मजदूरों की सेवा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details