कैमूर: लॉकडाउन में प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर भभुआ पहुंचे. जहां स्टेशन पर ही भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ के स्वयंसेवकों ने मजदूरों को एनर्जी ड्रिंक पिलाकर उनका स्वागत किया.
स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों का रेडक्रॉस सोसायटी ने एनर्जी ड्रिंक से किया स्वागत
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1221 मजदूरों की घर वापसी हुई. इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के लोगों ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें एनर्जी ड्रिंक दी.
स्पेशल ट्रेन के भभुआ रोड स्टेशन पर रुकते ही मजदूर नीचे उतरे और अपनी धरती को चूमा. इसके बाद जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेडक्रॉस डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मजदूरों का स्वागत किया और उन्हें एनर्जी ड्रिंक दी. बता दें कि कैमूर, बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, गया, अरवल आदि 9 जिलों के 1221 मजदूर रेडक्रॉस की सेवा से प्रसन्न होकर स्वयंसेवकों को धन्यवाद कहा.
मौके पर मौजूद रहे लोग
इस मौके पर भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जनमेजय शुक्ल, रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. रामेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव प्रसून कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, आजीवन सदस्य अभिषेक कुमार सिंह चंचल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने मजदूरों की सेवा की.