कैमूर: रेडक्रॉस ने बुधवार को भभुआ नगर परिषद परिसर में 200 से अधिक सफाई करने वाले मजदूरों व सभी कार्यालय कर्मियों के बीच एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया. इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू तिवारी ने रेडक्रॉस के मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में फ्रंटलाईन वॉरियर सफाई कर्मियों को उनके परिसर में पहुंचकर प्रोत्साहित करनेवाली रेडक्रॉस पहली संस्था है.
कैमूर: नगर परिषद परिसर में रेडक्रॉस ने 200 सफाईकर्मियों के बीच बांटी कोल्ड ड्रिंक - Red Cross distributed energy drink
कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस को विपत्ति व आपदाकाल में पीड़ित विश्व मानवता की सेवा में सदैव तत्पर अग्रणी संस्था बताया.
कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस को विपत्ति व आपदाकाल में पीड़ित विश्व मानवता की सेवा में सदैव तत्पर अग्रणी संस्था बताया. उन्होंने जिला शाखा की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की. इस दौरान वार्ड पार्षद उत्तम चौरसिया, राकेश कुमार, नगर प्रबंधक इसराफिल अंसारी आदि ने रेडक्रॉस की पहल को खूब सराहा.
कई लोग रहे मौजूद
वहीं इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव प्रसून कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि सीएल शुक्ल, प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक कुमार सिंह चंचल, आजीवन सदस्य सुरेश अग्रवाल गुड्डू आदि मौजूद रहे.