कैमूर(भभुआ): जिले के रामगढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 51 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है.
उत्तर प्रदेश से शराब ला रहे थे तस्कर
पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दो शराब तस्कर बिहार में शराब लेकर देवहलिया के रास्ते प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम तस्करों के आने का इंतजार करने लगी. शराब तस्करों ने जैसे ही बिहार में प्रवेश किया पुलिस ने धाबा बोल दिया. पुलिस को देख तस्कर भागते लगे. पुलिस ने पीछा कर शराब तस्कर को बिजली ऑफिस के पास गिरफ्तार कर लिया.