कैमूरः हथियार के साथ प्रेसवार्ता करने वाले पूर्व एमएलए और बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव फरार हो गए हैं. हिंसात्मक बयानबाजी के चलते पुलिस प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. लेकिन पूर्व राजद विधायक फरार पाए गए. उनके घर छापेमारी करने एसडीएम भभुआ और एसडीपीओ भभुआ पूरे पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे थे. लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ा।
उपेंद्र यादव के बयान का समर्थन कर पूर्व राजद विधायक रामचन्द्र यादव ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था, इसमें वो हथियार उठाकर कह रहे थे कि महागठबंधन के आदेश पर बंदूक चलाने को भी तैयार हैं. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. भभुआ एसडीएम जे शुक्ला और एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में रामचंद्र शुक्ल के घर में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं, परिजनों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.