कैमूर (भभुआ):वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे (Varanasi Kolkata Expressway) निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजा को लेकर पेच फंसा है. किसानों का आरोप है कि उन्हें सही मुआवजा नहीं दी जा रही है. इसके लिए शनिवार को किसानों द्वारा महापंचायत बुलायी गयी थी. इस पंचायत में भाग लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत कैमूर के चांद में पहुंचे. हजारों की संख्या में जिले के कोने कोने से किसान पहुंचे हुए थे. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी इस महापंचायत में पहुंचे थे. किसानों ने राकेश टिकैत एवं सुधाकर सिंह का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में जमीन मुआवजा को लेकर किसानों का प्रदर्शन, समाहरणालय गेट पर की तालाबंदी
जमीन का उचित मुआवजाः किसानों की मांग है कि दूसरे राज्य की तरह ही बिहार के किसानों को भी एक्सप्रेसवे में जाने वाली जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए. इसको लेकर कई बार किसानों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है. आज किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि बिना आंदोलन किए किसानों की जमीन का उचित मुआवजा सरकार नहीं देगी. आंदोलन होगा तभी सरकार सुनेगी और एक्सप्रेसवे में जाने वाले कैमूर के किसानों की जमीन का उचित मुआवजा मिल पाएगा.
जमीन के लिए लड़ने को रहें तैयारः राकेश टिकैत ने कैमूर के किसानों से अपील की है कि आप किसी भी हालत में अपनी जमीन का सौदा ना करें. बल्कि बाहर कार्य करने ना जाकर अपने जमीन में ही धान, गेहूं, सब्जी इत्यादि की बुआई करें. क्योंकि जमीन हमारी है. यह कभी तकलीफ नहीं देगी. अपनी जमीन को अपने मां-बाप या भगवान की तरह समझें, क्योंकि अगर एक बार यह जमीन आपके हाथ से निकल जाती है तो बाद में पछताना पड़ता है. सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए जब भी आपकी जमीन पर कोई आघात करता है तो, उससे लड़ने के लिए तैयार रहें.