कैमूर(भभुआ): किसान नेता राकेश टिकैत और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार को ट्रैक्टर जुलूस निकाला. जुलूस मोहनिया से जिला मुख्यालय भभुआ धरना स्थल (Rakesh Tikait reached bhabhua) पहुंचा. यह जुलूस 14 किलोमीटर दूर से चलकर भभुआ समाहरणालय पर पहुंचा. उसके बाद धरना दिया गया. सैकड़ों की संख्या में जिला के कोने कोने से किसान पहुंचे थे. किसानों ने राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: 'जबतक किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलेगा, कैमूर एक्सप्रेसवे का निर्माण नहीं होगा'.. सुधाकर सिंह
"बिहार की धरती पर सूरज का प्रकाश पहले आता है, इसलिए हम चाहेंगे किसानों का आंदोलन बिहार से ही शुरू हो तब देखा जाएगा कि सरकार किसानों के पक्ष में है या विपक्ष में. तब तक आंदोलन चलता रहेगा"-राकेश टिकैत, किसान नेता
आंदोलन की चेतावनीः किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अगर किसानों की बात नहीं मानती है और किसानों का उचित मुआवजा जमीन का नहीं देती है तो पूरे बिहार के किसान एक हो जाएंगे. बिना परमिशन के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. फिर भी सरकार नहीं मानी तो पटना के गांधी मैदान में पूरे बिहार के किसान पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार पर ही सूरज का प्रकाश पहले आता है, इसलिए हम चाहेंगे किसानों का आंदोलन बिहार से ही शुरू हो तब देखा जाएगा कि सरकार किसानों के पक्ष में है या विपक्ष में. तब तक आंदोलन चलता रहेगा.