कैमूर(भभुआ):पदभार ग्रहण करते हीनए एसपी राकेश कुमार ने कहा कि क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने पब्लिक से पुलिस का संबंध बेहतर करने की भी बात कही है.
कैमूर: SP राकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण, कहा- क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता - कैमूर में नये SP
कैमूर में राकेश कुमार ने नए एसपी के रुप में पदभार संभाला है. जिसके बाद उन्होंने थानाध्यक्षों से जिले में पेंडिंग केसों के अनुसंधान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं.
कैमूर में नये SP
अपराधियों पर होगा फोकस
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि योगदान करने से पहले भभुआ में अपराधियों की ओर से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले भभुआ थाने में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने थानाध्यक्षों से जिले में पेंडिंग पड़े मामले के अनुसंधान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं.
नए एसपी की बड़ी बातें
- क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता
- पब्लिक से पुलिस का संबंध बेहतर करेंगे
- युवक हत्या मामले में कार्रवाई की जा रही
- थाने में दो लोगों पर दर्ज की नामजद प्राथमिकी
Last Updated : Jan 6, 2021, 7:56 PM IST