बिहार

bihar

नालंदा: बाढ़ की वजह से पर्यटन स्थल राजगीर जाने का रास्ता बंद, आवागमन ठप

By

Published : Sep 29, 2019, 1:56 PM IST

कोसुक गांव के पुल पर पानी आने के बाद प्रशासन ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर दिया है. ताकि वहां से कोई व्यक्ति आवागमन नहीं कर सके. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया  है

राजगीर जाने का मार्ग हुआ बंद

नालंदा:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. जिले की अधिकांश नदियों में बाढ़ का पानी आ चुका है और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं बिहार शरीफ को पर्यटन स्थल राजगीर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पानी आ जाने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप है.

स्थानीय लोगों का बयान

कोसुक गांव के पुल पर की गई बैरिकेडिंग
वहीं कोसुक गांव के पुल पर पानी आने के बाद प्रशासन ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर दिया है. ताकि वहां से कोई व्यक्ति आवागमन नहीं कर सके. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया है. पंचाने नदी भी पूरी तरह से उफान पर है. शनिवार को देर शाम अचानक नालंदा की नदियों में पानी आ गया. जिसकी वजह से पूरे जिले में हाहाकार मच गया है.

पानी देखने के लिए पहुंचे लोग


प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई कोई व्यवस्था

पंचाने नदी में बाढ़ का पानी आने के बाद रविवार को बड़ी संख्या में लोग नदी पर पानी देखने के लिए भी पहुंच गये. इस दौरान नदी के पास मेला सा नजारा देखने को मिला. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ट्रेनों का परिचालन बंद
बता दें कि बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. अन्य मार्गों पर भी परेशानी आने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details