कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश(Rain in Kaimur) से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया (Sub-Divisional Hospital Mohania) में भारी जल जमाव हो गया है. पानी इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, जनरल वार्ड और डॉक्टर के चेंबर तक पहुंच गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक, मरीज और उनके परिजन पानी में चलकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित
सड़कों पर भारी जलजमाव
डॉक्टर वार्ड में पानी के बीच खड़े होकर मरीजों का इलाज करते दिखे. वहीं, मोहनिया की सड़कों पर भी भारी जलजमाव है. रात से हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बता दें कि कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है, लेकिन बारिश के पानी का निकास अच्छे ढंग से नहीं होने के कारण लगातार अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी जमा हो जा रहा है.
पानी के बीच मरीजों का इलाज
पानी के बीच मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. अस्पताल पहुंची एएनएम ने बताया कि बारिश होने की वजह से पानी चारों तरफ लग गया है. मजबूरी है. ड्यूटी है तो आना ही है. देख ही रहे हैं कि बारिश हो रही है. पानी अस्पताल परिसर के अंदर तक जमा हो गया है.
ये भी पढ़ें:पटना: महावीर मंदिर बंद होने से दुकानदारों की कमाई ठप, घर चलाना हुआ मुश्किल
"हमारा अस्पताल सड़क के लेवल से नीचे है और बगल में ही बड़ा सा नाला है. जिस वजह से बरसात होती है तो सड़क और नाले का सारा पानी अस्पताल परिसर में भर जाता है. हमलोगों की मजबूरी है. काम तो करना ही है. किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है"- डॉ. ए.के दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल