कैमूर(भभुआ):एक तरफ कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व तबाह है. वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिक इसकी चेन को तोड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस का प्रसार देश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है.
भभुआ के पशु चिकित्सालय में जमा हुआ बरसात और नाले का गंदा पानी, बना परेशानी का सबब
कैमूर जिले के पशु अस्पताल के सामने बरसात और गंदे पानी का जमाव होने से लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को चिट्ठी लिखी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पशु अस्पताल के सामने गंदे पानी का हुआ जमाव
कैमूर जिले के पशु अस्पताल के सामने गंदे पानी का जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं यह गंदगी बड़ी बीमारी का भी संकेत दे रहा है. आपको बता दें कि भभुआ शहर में स्थित पशु अस्पताल के सामने गंदे नाले के पानी का जलजमाव है और ना हीं तो इस पर जिला प्रशासन का ध्यान है और ना हीं तो कोई जनप्रतिनिधि की.
नहीं हो रही कोई सुनवाई
पशु अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने कई बार नगर परिषद को चिट्ठी लिखा कि इस पानी का निकासी किया जाए पर अब तक कोई भी पानी निकासी का कार्य नहीं किया गया. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यहां मरीज आते हैं तो गंदे नाले का पानी पार कर ही अस्पताल में आते हैं और हम लोग भी इसी पानी को पार कर ही आते हैं इसलिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.