बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैसे की किल्लत से जूझ रहा रेलवे, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहा कैंसिल टिकट का पैसा - ticket refund

टिकट बुकिंग काउंटर पर कैंसिल टिकट के पैसे देने के लिए राशि नहीं है. ऐसे में टिकट कैंसिल कराने आ रहे यात्रियों को घंटों या फिर अगले दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 4, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:42 PM IST

कैमूरःभभुआ रोड रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर खुलते ही टिकट कैंसिल करने वालों की कतार लग गई है. आलम यह है कि काउंटर पर बैठे कर्मी टिकट कैंसिल करने आये लोगों को वापस लौटा रहें हैं. रेलवे कर्मचारी यात्रियों को अगले दिन टिकट कैंसिल करने के लिए बुला रहे हैं. वहीं, कई यात्रियों को टिकट कैंसिल होने पर भी घंटो इंतजार के बाद पैसे दिए जा रहे हैं.

भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से बड़े शहरों में जाने के लिए टिकट की बुकिंग ना बराबर हो रही है. दूसरी तरफ टिकट कैंसिल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में टिकट कैंसिल कराने वाले लोगों को पैसे की परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्योंकि टिकट बुकिंग के लिए लोग नहीं आ रहे हैं जबकि काउंटर कर्मी के पास बुकिंग नहीं होने से रिटर्न करने के लिए पैसे नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

टिकट कैंसिल के लिए करना पड़ रहा इंतजार
यात्रियों ने बताया कि लोग बड़े शहरों में रोजागर के लिए बड़े शहर में जाने वाले थे. इसके लिए दो माह पहले ही टिकट कराया. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से नहीं जा सके. वहीं, टिकट कैंसिल कराने के समय इंतजार कराया जा रहा. रेलवे कर्मचारी काउंटर पर पैसे नहीं होने का हवाला दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोई व्यक्ति टिकट बुक कराने आएगा तब टिकट कैंसिल कर पैसे दिए जाएंगे.

टिकट कैंसिल का पैसा लेने पहुंचे यात्री

मुम्बई जाने के लिए कट रहें टिकट
वहीं, टिकट काउंटर के कर्मी ने बताया कि काउंटर 29 मई से खुला है. टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पैसे की किल्लत है, लेकिन इंतजार के बाद सबको टिकट रिटर्न कर पैसे दे दिए जा रहे हैं. काउंटर पर मौजूद रेलवे कर्मी ने बताया कि सर्वाधिक मुंबई के लिए टिकट कट रहा है. महानगरों के लिए टिकट बुकिंग हो रहा है लेकिन संख्या कम है. लेकिन भभुआ रो स्टेशन से सबसे अधिक मुम्बई का टिकट कट रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details