कैमूर: बिहार में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासियों के वापस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लेकिन बिहार में फंसे अन्य राज्य के प्रवासी के वापस जाने को लेकर कोई राह नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, जिले के नुंआव प्रखंड में पंजाब के 60 हार्वेस्टर चालक और सहचालक लॉकडाउन के कारण फंसे हुए है. मिल रही जानकारी के अनुसार पंजाब के ये सभी कामगार हर साल बिहार हार्वेस्टर चलाने के लिए आते थे. कटाई का सीजन समाप्त होते ही ये वापस अपने प्रदेश पंजाब चले जाते थे. लेकिन इस बार बंदी के कारण ये बिहार में ही फंसे रह गए.
'कई मजदूर वापस ही गए पंजाब'
इसको लेकर पंजाब के हार्वेस्टर चालक मरीक सिंह ने कहा कि वे गेंहू कटाई के सिजन में हर साल पंजाब से बिहार हार्वेस्टर चलाने के लिए आते हैं. इस बार बंदी के वजह से वे यहीं पर फंस गए. उनके साथ कई और लोग भी फंसे हुए हैं. मरीक सिंह ने बताया कि यहां पर पंजाब के लगभग 60 लोग फंसे हुए है. कई लोगों पैदल ही पंजाब के लिए निकल चुके हैं.