कैमूरः एक तरफ जहां जिला प्रशासन के अधिकारी मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए लोंगो को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जिले के एक गांव में इसका बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है. दरअसल मानव श्रृंखला के खिलाफ गांव में मार्च करते लोगों का वीडियो जिले में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो मोहनिया अनुमंडल के भट्टी गांव का बताया जा रहा है. जहां ग्रामीण पोस्टर और बैनर लेकर मानव श्रृंखला के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. साथ ही गांव में घूमकर लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे हैं. 19 जनवरी को बच्चों को स्कूल जाने से भी मना किया जा रहा है.
मानव श्रृंखला के विरोध का वायरल वीडियो रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की मांग
जानकारी के अनुसार इस गांव के लोग लंबे समय से गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी कोई सुन नहीं रहा है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके लोग गुस्सा से मानव श्रृंखला का विरोध करने का फैसला लिया है.
19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला
बता दें कि 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. सरकार इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है. मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशा मुक्ती की थीम पर बनाई जाएगी. यह मानव श्रृंखला रविवार के दिन 11:30 से 12 बजे तक बनाई जाएगी. जिसमें सभी बिहारवासियों से शामिल होने की अपील की गई है.