कैमूर:महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भभुआ के कालेश्वर महादेव मंदिर से एक भव्य शोभायात्रानिकाली गई, जो जिले के 12 शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा. इस मौके कई गाड़ियों पर सवार भजन मंडलियां भजन गा रही थी. शोभायात्रा के दौरान कई तरह की झांकियां भी निकाली गई. शिवशंकर और पार्वती के रूप में बच्चों को सजाया गया.
यह भी पढ़ें -महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने देश और प्रदेशवासियों को दी बधाई
वहीं, शोभायात्रा में शामिल पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि हमलोगों के द्वारा हर साल शोभायात्रा निकाला जाता है जो कि भभुआ में 11 साल से महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शोभायात्रा यात्रा निकाली जाती है. आज भी शिवरात्रि को लेकर यह शोभायात्रा निकाली गई है.
भभुआ में शोभायात्रा निकाली गई यह भी पढ़ें -महाशिवरात्रि: पटना के शिवालय सज-धज कर तैयार, गुरुवार सुबह से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
यह शोभायात्रा भभुआ के कालेश्वर महादेव मंदिर से निकाला गया है जो भभुआ शहर के हर कोने से घुमाया जाएगा. उसके बाद जिले के 12 शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा.