बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: आदर्श बूथों पर तैयारियां पूरी, मतदानकर्मी को दी गई कोरोना किट - Kaimur District Administration

कोरोना महामारी के कारण कैमूर जिला प्रशासन की ओर से इस बार के चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. जहां मतदाताओं को लिए हर तरह की तैयारियां की गई है. वहीं, सभी बूथों पर मतदानकर्मी के लिए भी कोरोना किट का इंतजाम किया गया है.

Kaimur
जिला प्रशासन की ओर से आदर्श बूथों पर तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 28, 2020, 8:18 AM IST

कैमूर: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 28 अक्टूबर दिन बधुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. यहां कुल 4 विधानसभा सीट है, जहां जिला प्रशासन की ओर से 4 आदर्श बूथ, 4 दिव्यांग बूथ ओर 52 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

कोरोना के मद्देनजर बढ़ाई गई बूथों की संख्या
कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन की ओर से इस बार के चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित महिला कॉलेज में आदर्श बूथ बनाया गया है. जहां मतदाताओं को लिए हर तरह की तैयारियां की गई है. जो मतदाता वोट देने के लिए आएंगे उनको सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा. वहीं, मतदानकर्मी के लिए भी कोरोना किट का इंतजाम किया गया है.

बनाए गए 1,694 बूथ
बता दें कि जिले में 1,694 बूथ है. जिसमें 4 विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा का वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. वहीं, चैनपुर विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details