कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में ठनका गिरने से गर्भवती महिला की मौत (Pregnant Woman Die in Kaimur) हो गई. छत पर पसरा हुआ कपड़ा उतारने गई गर्भवती महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. महिला की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. कुदरा थाना क्षेत्र के केवड़ी गांव की घटना बताई जा रही है. मृतक महिला केवड़ी गांव निवासी विकास पाल की 22 वर्षीय पत्नी ममता देवी बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूरः कुदरा रेलवे स्टेशन मास्टर की बेरहमी से पिटाई, मरा हुआ समझकर सड़क पर फेंका
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक गरज के साथ तेज बारिश होने लगी. जिसके बाद ममता देवी छत पर पसरा हुआ कपड़ा लाने के लिए छत पर गई तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में भी कोहराम मच गया. महिला के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से महिला को कुदरा पीएचसी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की जानकारी कुदरा पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के ससुर सोमनाथ पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से ही मौसम खराब था जो कि 1 बजे दिन में गरज के साथ बारिश होने लगी.