कैमूर: जिले में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाकर पूजा पंडाल की निगरानी की जा रही है. नवमी के दिन भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने सभी पंडालों में पुलिस मित्र तैनात किए है. वहीं, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है.
पंडालों में उमड़ी भीड़
बता दें कि जिला मुख्यालय भभुआ में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसडीओ जन्मेजय शुक्ला और एसडीपीओ अजय प्रसाद दल बल के साथ विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर रहे हैं. ताकि लोगों को थोड़ी सी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अष्टमी के दिन पंडालों सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.
कंट्रोल रूम से पूजा पंडाल की निगरानी
एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि जिला और अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. महिला की सुरक्षा और मदद के लिए सभी पंडालों में महिला पुलिस की भी नियुक्ति की गई है. प्रशासन ने पूजा समिति को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक का इंतजाम भी किया गया है. वहीं, बड़े वाहनों को मुख्य चौक-चौराहे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं हैं.
श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यूआरटी की तैनाती
एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि क्यूआरटी की तैनाती की गई है और सभी पंडालों पर पुलिस मित्र तैनात किये गए हैं. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने पर किसी भी जगह प्रशासन तुरंत पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर विशेष व्यवस्था की गई है. पूजा पंडाल समितियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. यदि कहीं भी किसी प्रकार की अफवाहें उड़ाई जाती हैं, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगी.