कैमूर(भभुआ): जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को मारपीट हुई. मछली पालक ने तलाब के मालिक को अकेला देख कर पीट दिया. पिता को बचाने आए बेटे को भी मछली पालक ने मारा. मारपीट में दोनों घायल हो गए. इनका का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना कोसडीहरा गांव की है.
कैमूर: मछली पकड़ने के विवाद में हुई तालाब मालिक की पिटाई, बचाने आया बेटा भी घायल - कैमुर पुलिस प्रशासन
कैमूर जिले में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए है. दोनों घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.
मछली पालक से मार-पिटाई का मामला
पीड़ित अशोक राम ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि अशोक राम के पोखरे में किसी ने पानी खोल दिया, जिससे पोखर की मछली बाहर निकल गई, जब मछली पालक को इसका पता चला तो वह मौके पर पहुंचा, जहां उसने गांव वालों को मछली मारते देखा. काफी माना करने के बाद भी जब गांव वाले नहीं माने तो तू तू-मैं मैं हो गई. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने मछली पालक को मारने की धमकी दी थी.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के 12 दिन बाद यानी आज अशोक को अकेला देख गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसके साथ उसका बेटा भी घायल हो गया. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.