कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में भभुआ सदर थाने पर परिवहन विभाग के नेतृत्व में वाहन प्रदूषण जांच अभियान (Pollution Check Campaign in Kaimur) चलाया गया. यह अभियान कैमूर परिवहन विभाग पदाधिकारी रामबाबू (Kaimur Transport Department Officer Rambabu) के निर्देश पर किया गया. वहीं दूसरी तरफ, जांच के दौरान परिवहन विभाग पदाधिकारी के द्वारा 5 बस और अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा देख, वैसे वाहनों से 40 हजार 5 सौ रुपए का चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें-6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल
सदर थाने पर लगभग 50 वाहनों का प्रदूषण जांच कर सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं, एक वाहन का प्रदूषण जांचकर 80 रुपया फीस लेकर सर्टिफिकेट दिया गया.
'यह जांच लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है. ताकि, वाहन में जो लोग पेट्रोल या डीजल डाल रहे हैं. उसमें, किरासन तेल का भी मिलावट आता है. जिसको लेकर प्रदूषण जांच किया जा रहा है. लोग जागरुक हो और प्रदूषण मुक्त वातावरण बने.'- भूपेंद्र कुमार, मैनेजर, प्रदूषण जांच वाहन