बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कर्मियों को प्रशिक्षण देकर भेजा गया मतदान केंद्र, कल वोटिंग - चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बूथों पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. जिले में 1,694 बूथ बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

kaimur
कैमूर

By

Published : Oct 27, 2020, 10:38 PM IST

कैमूर: बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बूथों पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. जिले में 1,694 बूथ बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों को रवाना किया गया.

बुधवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में मतदान कर्मियों के साथ पुलिस की टीम को सुरक्षा में लगाया गया है. ईवीएम मशीन पहुंचने लगे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों विधानसभा मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. सभी पदाधिकारियों को ईवीएम मशीन देकर मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि जिले में कुल 1694 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 3 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जबकि चेनारी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 7 बजे से 3 बजे शाम तक रखा है. इस दौरान पर क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details