बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैक्स चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर हुई रवाना, कल 10 पंचायतों में मतदान - Polling parties leave for booths for PACS elections

चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कल होने वाले मतदान से पहले पोलिंग पार्टी को संबंधित बूथों पर रवाना कर दिया गया है.

Kaimur
पैक्स चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर हुई रवाना

By

Published : Feb 14, 2021, 9:51 PM IST

कैमूर:चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों में पैक्स चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथों पर रविवार की शाम रवाना कर दिया गया है. इसकी जानकारी चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने दी.

पढ़े:ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ

मतदान को लेकर तैयारियां पूरी
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कल होने वाले मतदान से पहले पोलिंग पार्टी को संबंधित बूथों पर रवाना कर दिया गया है. प्रत्येक बूथ पर 2 बैलेट बॉक्स और मतदान से संबंधित स्पेशल और जनरल थैला उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में एक दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. वहीं, एक बूथ पर चार पोलिंग कर्मी प्रतिनियुक्त है.

कल होगा मतदान
बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों में सोमवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर कुल 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 3 बूथ अति संवेदनशील है, जहां सुबह 7 बजे से 2 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. शेष सात बूथों पर सुबह 6:30 से शाम 4:30 बजे तक वोट डाला जाएगा. नियमानुसार 15 फरवरी को ही वोटों की गिनती करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details