बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-यूपी बॉर्डर पर किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, RJD विधायक को लौटना पड़ा बैरंग - सुधाकर सिंह को यूपी पुलिस ने रोका

दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहे उड़ीसा के किसानों के साथ रामगढ़ के विधायक पैदल मार्च करते हुए बिहार-यूपी बॉर्डर पार करने लगे. इन लोगों को यूपी पुलिस ने मार्च निकालने से मना करते हुए रोक दिया. इससे आरजेडी विधायक को वापस लौटना पड़ा.

Police stopped farmers rally on Bihar-UP border
Police stopped farmers rally on Bihar-UP border

By

Published : Jan 20, 2021, 5:49 PM IST

कैमूर(भभुआ):दिल्ली-बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में उड़ीसा से किसानों का जत्था जा रहा है. किसानों के जत्थे को जिले में पहुंचने पर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने समर्थन दिया. दर्जनों किसान के साथ विधायक सुधाकर सिंह पैदल मार्च करते हुए बिहार-यूपी बॉर्डर पार करने लगे तो यूपी पुलिस ने रोक दिया.

किसान आंदोलन के समर्थन में जा रहे आरजेडीव विधायक को यूपी पुलिस ने रोका

यूपी पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देकर विधायक के पैदल मार्च को रोक दिया. वहीं, गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जाने वाले किसानों को जाने का आग्रह किया गया. लेकिन विधायक की ओर से पैदल जाने देने की बात कही गई. पैदल नहीं जाने देने पर सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने अपने तेवर कड़े कर लिए. जिससे सभी आरजेडी समर्थकों और बिहार के किसानों को यूपी बॉर्डर से वापस लौटना पड़ा. जबकि उड़ीसा के किसान दिल्ली की ओर रवाना हो गए.

यूपी पुलिस ने आरजेडी के जत्थे को रोका

केंद्र सरकार पर आरोप
हालांकि इस घटना को लेकर आरजेडी विधायक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि बिहार के किसान दिल्ली में हो रहे आंदोलन में शामिल नहीं है. वहीं, बिहार के किसानों को यूपी प्रशासन दिल्ली जाने नहीं दे रहा है. हजारों की संख्या में मेरे साथ किसान यूपी में प्रवेश किए थे लेकिन वहां पर पुलिस बैरिकेट लगाकर सैकड़ों फोर्स के साथ हम सभी को रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details