कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में लाॅकडाउन के दौरान कई दुकानदारों के द्वारा चोरी-छिपे दुकानों का संचालन किया जा रहा है. कई ऐसे दुकानदार हैं जो किसी व्यक्ति को दुकान के आगे खड़ा कर देते हैं. वह व्यक्ति पुलिस के वाहनों पर नजर रखता है. जैसे ही पुलिस की गाड़ी नजर आती है, वह दुकानदारों को सूचित कर देता है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी में निर्धारित समय के बाद तक खुले 15 दुकानों को किया गया सील
पुलिस के साथ दुकानदार खेल रहे लुका-छुपी का खेल
कुछ दुकानदार पुलिस को आते देख शटर बंद कर दे रहे हैं. जैसे ही पुलिस की गाड़ी गुजर जाती है वे फिर व्यवसाय शुरू कर देते हैं. इस तरह की लुका-छुपी का खेल लगातार प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात 8:30 बजे चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के द्वारा खरिगांवा चौक पर केसरी मिष्ठान भंडार के मालिका को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. मौके पर ग्राहक भी मौजूद थे. पुलिस ने उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
मिष्ठान भंडार को सील कर जुर्माना वसूला
चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान संचालित मिठाई दुकान केसरी मिष्ठान भंडार को सील कर दिया गया है. उससे 10 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. साथ ही उक्त प्रोपराइटर से एक शपथ पत्र लिया गया है जिसमें उसने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान वह किसी भी सूरत में दुकान का संचालन नहीं करेगा.