कैमूर: जिले के अधौरा के जंगल में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अन्धविश्वास में महिला की हत्या कर दी गई थी. बता दें कि 3 मई को जंगल से फल चुनकर जमुनिनार गांव जा रही महिला की हत्या कर दी गई थी.
कैमूर: 5 दिनों बाद हत्या का हुआ खुलासा, महिला का सिर काटने वाला शख्स गिरफ्तार - महिला हत्यकांड
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अभियुक्त ने महिला को जंगल में अकेले देखकर चाकू से महिला के सिर और पेट पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अंधविश्वास में महिला की हत्या
महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गांव के ही एक युवक मुकेश कुमार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार का लिया है. अभियुक्त मुकेश ने बताया कि उसकी दो बहने हैं. दोनो बहनों की तबियत अक्सर खराब रहती है. कई बार ईलाज के बाद भी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिससे अभियुक्त को लगा कि महिला तंत्र-मंत्र से उसके बहनों को परेशान कर रही है. इसी वजह से उसने महिला की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अभियुक्त ने महिला को जंगल में अकेले देखकर चाकू से महिला के सिर और पेट पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से चाकू छिपाकर भाग गया. वहीं, पुलिस ने पांच दिन बाद मामले का खुलासा किया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.