कैमूर:जिले में दुर्गावती पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. वहीं दुर्गावती थाना क्षेत्र के इटही मोड़ के पास पुलिस ने शनिवार को एक सेंट्रो कार से 456 बोतल शराब बरामद की है. इस दौरान शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
कैमूर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 456 बोतल शराब किया बरामद - पुलिस ने शराब किया बरामद ताजा समाचार
जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 456 शराब की बोतल बरामद किया है. पुलिस शराब और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
![कैमूर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 456 बोतल शराब किया बरामद police recovered 456 bottles of liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:13:52:1600051432-bh-kai-04-sharab-pkg-bhc10122-13092020212246-1309f-1600012366-1093.jpg)
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सेंट्रो कार में शराब लेकर तस्कर यूपी से बिहार सीमा में आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस शराब और तस्कर को पकड़ने की फिराक में जुट गई.
456 बोतल शराब बरामद
पुलिस ने इटही मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब तस्कर कार खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो, कार के अंदर से 360 बोतल किंगफिशर बियर, 750 एमएल की 24 बोतल रॉयल स्टेज और 180 एमएल की 48 और 375 एमएल की 24 बोतल बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.