बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर- गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बारातियों को करवाया कान पकड़कर उठक बैठक - थानाध्यक्ष रणवीर कुमार

लॉडाउन में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कैमूर में बीच सड़क पर पुलिस ने बरातियों को उठक बैठक करवाया और गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जो जरूरी काम से जाता है उसको प्रूफ देख कर भेज दिया जा रहा है. जो लोग बिना वजह सड़क पर नजर आ रहे हैं उनसे सख्ती से पेश आया जा रहा है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : May 17, 2021, 10:48 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइन को लोग दरकिनार कर रहे हैं.गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोंगों पर कोई असर नहीं दिख रहा. इसी क्रम में मैजिक में सवार होकर तिलक चढ़ाने जा रहे भभुआ के 14 लोगों को पुलिस ने उठक बैठक करा दी.

पुलिस की नजर वाहन में बैठे लोगों पर पड़ी तो उनमें थोड़ा सा भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखा गया. फिर क्या पुलिस ने सबको गाड़ी से उतार कर एकता चौक सभी लोगों को उठक बैठक कराई. साथ ही गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. जिसमें एक व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया. जिसको मास्क देकर 50 रुपये का फाइन काटा गया.

'गाइडलाइन का नियम समझाने के लिए दी सजा'
वहीं, ड्यूटी पर मौजूद अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन पूरे बिहार में जारी कर दी गई है. शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे. इसके बावजूद भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. लोग ज्यादा के संख्या में बारात ले जा रहे हैं और शामिल हो रहे हैं. ऐसे ही लोगों को गाइडलाइन का नियम समझाने के लिए हम सब ड्यूटी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'काश नीतीश बाबू हर रोज संवाद करते! हमलोगों को रोजाना स्वादिष्ट खाना मिलता'

जरूरी काम से जाने वालों पर सख्ती नहीं
थानाध्यक्ष ने बताया कि जो जरूरी काम से जाता है उसको प्रूफ देख कर भेज दिया जा रहा है. जो लोग बिना वजह सड़क पर नजर आ रहे हैं, उनसे सख्ती से पेश आया जा रहा है. ताकि लोग गाइडलाइन का पालन कर सकें और बारात या तिलक जाने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए उन्हें भेजा जा रहा है या फिर वापस लौटा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details