कैमूर (कुदरा):कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए बिहार में 16 अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं कुदरा थाना के एसआई सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाये देखे गए.
कैमूर: बिना मास्क लगाये दिखे पुलिस अफसर, समझाने पर किया अभद्र व्यवहार - कैमूर में पुलिस ने नहीं लगाया मास्क
कैमूर में एसआई सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाये देखे गए. वही समझाने पर उन्होंने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
एसआई ने नहीं लगाया मास्क
पुलिस ही अगर सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करेगी तो आम जनता कैसे उनकी बात सुनेगी. हालांकि कुछ लोगों ने जब मास्क लगाने की बात कही, तो कुदरा थाना के एसआई ने अभद्र व्यवहार किया.
नियम का पालन करने का निर्देश
क्या सरकार ने आम पब्लिक के लिए ही नियम का पालन करने का निर्देश दिया है या सबके लिए? ड्यूटी करने वाले लोगों को कोरोना का डर नहीं है क्या? यह अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन का कार्य लोगों की समस्या का समाधान कराना होता है.