बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार का किया खुलासा, 5 बंदूक और राइफल के साथ 3 गिरफ्तार - Illegal arms recovered in Kaimur

चांद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार को खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर दो कारोबारी और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 6, 2021, 10:01 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर गांव में अवैध हथियार बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 12 बोर की तीन बंदूक एवं 315 बोर का एक राइफल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तारकिया गया.

ये भी पढ़ेंः बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान गांव निवासी सुखदेव चौबे के बेटे गुलाब चौबे के रूप में हुई है. उसने पूछताछ में बेटे ज्ञानी चौबे के साथ मिलकर अवैध हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकार की. साथ ही यह भी बताया कि गांव के ही अभय सिंह के हाथों एक हथियार बेचा है.

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 12 बोर के एक बंदूक एवं एक जिंदा कारतूस के साथ अभय सिंह का गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ज्ञानी चौबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में चांद थाने में कांड संख्या 82/21 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details