बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार - धर्मशाला लूट

जिले में दो लूट की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पहली घटना चांद थाना क्षेत्र का जहां चांदी का सिक्का सस्ते दामों में देने के नाम पर बुलाया गया और लूटपाट की गई. वहीं दूसरी घटना विश्व विख्यात मां मुंडेश्वरी धाम के पास स्थित नवनिर्मित धर्मशाला से अज्ञात अपराधियों ने आठ सीलिंग फैन ट्यूबलाइट, स्टार्टर और समरसेबल मशीन की चोरी किया गया था.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Sep 18, 2020, 1:44 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में औद्योगिक जिला बक्सर के निवासी ब्रिज बिहारी सिंह के पुत्र महेश कुमार सिंह के ने चांद थाना में तीन जुलाई 2020 को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि कुछ लोगों के ने इन्हें चांदी का सिक्का सस्ते दामों में देने के नाम पर बुलाया गया और लूटपाट की गई. वहीं दूसरी घटना भगवानपुर थाना के विश्व विख्यात मां मुंडेश्वरी धाम के पास स्थित नवनिर्मित धर्मशाला से अज्ञात अपराधियों ने आठ सीलिंग फैन ट्यूबलाइट, स्टार्टर और समरसेबल मशीन की चोरी कर लेने का मामला सामने आया था.

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश
उक्त मामले में चांद थाना कांड संख्या 80/20 दर्ज की गई और इस मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस के ने बसंत राजभर, कमला राजभर, दीपक गिरी, इंद्र कुमार गिरी, अतिउल्लाह धोबी और लालू धोबी को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया था. जो सभी चांद थाना क्षेत्र के निवासी थे. इसके बाद अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के ने छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस के ने संजय गिरी पिता मोहन गिरी ग्राम खरौली थाना चांद जिला कैमूर को 17 सितंबर 2020 की दोपहर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

धर्मशाला लूट में समानों को किया गया बरामद

हथियार के बल पर लूट लिए पैसे
उक्त द्वारा बताया गया था कि सस्ते दाम पर चांदी की सिक्का देने के नाम पर बुलाने के बाद जब वादी उन सिक्कों को खरीदने के लिए 3 लाख 45 हजार रुपए लेकर चांद थाना क्षेत्र में पहुंचे, तो इस गिरोह के लगभग 14 लोगों ने हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग, सोने के सिक्के और सोने की अंगूठी को छीन लिया. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं संजय गिरी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जिनके ऊपर चांद थाना में पूर्व से चार अपराधिक मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

चांदी का सिक्का के मामले एक को किया गया गिरफ्तार

मुंडेश्वरी धाम स्थित नवनिर्मित धर्मशाला लूट
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्व विख्यात मां मुंडेश्वरी धाम के पास स्थित नवनिर्मित धर्मशाला से अज्ञात अपराधियों ने आठ सीलिंग फैन ट्यूबलाइट स्टार्टर और समरसेबल मशीन की चोरी कर लेने का मामला सामने आया था. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बिंदु गोस्वामी के पुत्र सुरेश गोस्वामी, स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के पुत्र सूरज कुमार उर्फ बी.डी, सुदर्शन कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार तीनों ग्राम रामगढ़ थाना भगवानपुर निवासी है. जिनके पास से छह सीलिंग फैन 4 ट्यूब लाइट एक स्टार्टर एवं एक समरसेबल मशीन बरामद किया गया है.

धर्मशाला लूट पर एसपी दिलनवाज अहमद ने किया खुलासा

दोनों मामले में पुलिस ने किया खुलासा
मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के ने एक गिरोह का संचालन किया जा रहा था. उस गिरोह के लोगों के ने भोले-भाले लोगों को चांदी के सिक्के सस्ते दामों पर देने की बात कह कर अपने जाल में फंसाकर बुला लिया जाता था, जिसके बाद गिरोह के लोगों डरा धमका कर उससे पैसे छीन ले जाते थे. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. वहीं संजय गिरी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जिनके ऊपर चांद थाना में पूर्व से चार अपराधिक मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

चांदी का सिक्का के मामले में एसपी ने किया खुलासा

वहीं दूसरे मामले में पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार तीनों तीनों लोगों की संलिप्तता पाई गई, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उक्त लोगों की निशानदेही पर छह सीलिंग फैन, चार ट्यूबलाइट, एक स्टार्टर एवं एक समरसेबल मशीन बरामद किया गया. उक्त तीनों अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया. जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details