कैमूर: लॉकडाउन की स्थिति के बीच भभुआ में पुलिस ने शराब के निर्माण में लगे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ग्राहक बन कर पहुंची पुलिस ने सुवरा नदी के पास झाड़ी में चल रही शराब भट्टी को नष्ट किया. मौके से पुलिस को 15 लीटर देसी शराब, 550 किलो कच्चा महुआ बरामद हुआ है.
ग्राहक बनकर आ धमकी पुलिस
पुलिस ने न सिर्फ शराब भट्टी को ध्वस्त किया बल्कि शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां देसी शराब की भठ्ठी चलाई जा रही है. इसके बाद पुलिस की टीम सादे लिबास में ग्राहक बनकर पहुंची. पता चला कि कई महीनों से शराब बनाने का धंधा चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भट्ठी से भारी मात्रा में शराब बनाने वाला सामान बरामद किया है. निर्मित शराब को भी जब्त किया.
10 लोग गिरफ्तार
वहीं, मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 लोग फरार हो गए. एसपी ने लापरवाही बरतने वाले चौकीदार को निलंबित कर दिया है.