कैमूरः जिले में बालू माफियाओं का नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है. पुलिस इनपर नकेल कसने के लिए आए दिन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने तारडीह ग्रामीण पथ पर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
कैमूरः बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार - अमरपुर थाना क्षेत्र
बालू माफियाओं का नेटवर्क अमरपुर थाना गेट के सामने स्थित होटल, बस स्टैण्ड, पुरानी चौक, इंगलिशमोड़ चौक, बुच्ची मोड़, महमदपुर काली स्थान और प्रेस क्लब के पास फैला हुआ है.
'बालू खनन में संलिप्त लोग होंगे सलाखों के पीछे'
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही बालू खनन में संलिप्त लोग सलाखों के पीछे होंगे.
धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मालदेवचक, पुरनचक, किशनपुर घाट और तारडीह गांव स्थित कुम्हरा घाटों से आये दिन बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध बालू खनन करते हैं. पुलिस इसपर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने जाती है तब तक पूर्व सूचना पर माफिया पूरी तरह से सतर्क हो जाते हैं. इससे पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता. बता दें कि बालू माफियाओं का नेटवर्क अमरपुर थाना गेट के सामने स्थित होटल, बस स्टैण्ड, पुरानी चौक, इंगलिशमोड़ चौक, बुच्ची मोड़, महमदपुर काली स्थान और प्रेस क्लब के पास फैला हुआ है. हालांकि पुलिस इन माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है.