बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान - वाहनों के कागजात जांच

कैमूर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग तीन दर्जन से ऊपर दो पहिया वाहनों की जांच की गई. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

कैमूर में सघन चेकिंग अभियान
कैमूर में सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 24, 2020, 6:55 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना के सामने सोमवार की शाम 4 से 6 बजे तक चैनपुर पुलिस के द्वारा भभुआ धरौली मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब तीन दर्जन से ऊपर दो पहिया वाहनों की जांच की गई.

चैनपुर थाने के सामने पुलिस के द्वारा की जा रही जांच को देख बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. वैसे बाइक चालक जो हेलमेट नहीं लगा रखे थे या जिनके पास कागजातों की कमी थी वह इधर-उधर भागने लगे.

'शराब तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से और वाहनों के कागजात जांच करने को लेकर दो घंटे तक जांच अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 3 दर्जन से ऊपर दो पहिया वाहनों की जांच की गई'-उदय भानु सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष

जांच के दौरान वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, वाहन के कागजात, प्रदूषण से संबंधित कागजात, हेलमेट और पैरों में जूते आदि की जांच की गई है. जांच के दौरान ज्यादातर वाहन के कागजात सही पाए गए हैं. विभिन्न कमियों के कारण बाइक चालकों से 5500 रुपए की वसूली की गई है. वाहन जांच का कार्य आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details