बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लाॅकडाउन उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने वसूला 18 हजार का जुर्माना - Violation of lockdown in kaimur

कैमूर जिले के चैनपुर में पुलिस ने 12 बजे के बाद लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक तौर पर सड़कों पर घूम रहे गाड़ियों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 18 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला..

patna
लाॅकडाउन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 24, 2021, 2:45 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर में पुलिस लाॅकडाउनका उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाईकर रही है. रविवार को चैनपुर थाना परिसर के सामने दोपहर 12 बजे के बाद लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान चैनपुर पुलिस के द्वारा 18 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

इसे भी पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन बारातियों पर पड़ी भारी, पुलिस ने बनाया सड़क पर मेढक

बिना काम के घूमनेवालों पर कार्रवाई
लाॅकडाउन के अनुपालन को लेकर थाना परिसर के बाहर पुलिस पदाधिकारी सहित कैमूर में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे पुलिस बलों की तैनाती रही. जिनके द्वारा प्रत्येक वाहनों के वाहन ई-पास की जांच करते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के पर कार्रवाई की गई है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि में विशेष परिस्थिति में अगर कहीं आना जाना हो तो ई-पास निर्गत किए जा रहे हैं.

"यह सुविधा वर्तमान समय में तत्काल उपलब्ध करवाया जा रही है. यानी जिस व्यक्ति को तत्काल कहीं जाना हो वह ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन देंगे और तत्काल आपात स्थिति में पर्याप्त कारण रहने पर ई-पास निर्गत किए जा रहे हैं. मगर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना किसी काम के बाइक से मुख्य सड़कों पर घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. उन लोगों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है."अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में जुर्माना सहित बाइक से संबंधित जांच पड़ताल भी की जा रही है. जिसमें हेलमेट, इंश्योरेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर ड्राइविंग लाइसेंस आदि में कमियां पाए जाने पर वाहन चालक के ऊपर जुर्माना किया जा रहा है. साथ ही उन्हें लॉकडाउन के दौरान बिना आवश्यक कार्य सड़कों पर ना घूमने की हिदायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details