बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पुलिस ने 24 घंटे में अगवा बच्चे को किया सकुशल बरामद, 7 किडनैपर्स भी गिरफ्तार - Police caught Kidnapper in Kaimur

कैमूर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर 10 साल के किडनैप हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 24 घंटे में किडनैप बच्चे को किया सकुशल बरामद

By

Published : Sep 29, 2019, 5:49 PM IST

कैमूर:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक 10 साल के मासूम को किडनैपर के चंगुल से 24 घंटे के अंदर सही-सलामत बरामद कर लिया. इस मामले में शामिल 7 अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

26 तारीख की शाम को हुई किडनैपिंग
अपहरण की घटना 26 सिंतबर की शाम 6 बजे की है. जब 10 साल के राजकमल को दो युवक ऑमलेट खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गए. जिसके बाद इन युवकों ने राजकलम को बाइक पर बैठाकर किडनैप कर लिया. इधर बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन राजकमल नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने सोहनन थाना में राजकमल के गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया.

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी

15 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती
27 तारीख की रात को किडनैपर ने राजकमल के पड़ोसी के मोबाइल पर कॉल कर 15 लाख रुपये के फिरौती की मांग की. इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज किया. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरु कर दी. जांच के क्रम में पुलिस ने बब्लू मल्लाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में बब्लू ने राजकमल को जहां छिपाया गया था, उस ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस के साथ अगवा बच्चा राजकमल

पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बब्लू ने जिस ठिकाने की जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव के एक घर में छापेमारी की गई. जहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि उस घर से 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जब गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की गई तो इस किडनैपिंग के मास्टरमांइड प्रमोद के बारे में पता चला. इसके बाद मोबाइल डाटा एनालिसिस के आधार पर प्रमोद सहित उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड प्रमोद सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. एसपी ने कहा कि इस केस की स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी.

पुलिस ने 24 घंटे में किडनैप बच्चे को सकुशल बरामद किया

दो महीने पहले रची थी किडनैपिंग की साजिश
आरोपी प्रमोद औरंगाबाद जिले के एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. उसने दो महीने पहले भी बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की थी. लेकिन वह असफल रहा. प्रमोद इस किडनैपिंग की योजना को दो महीने से बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details