कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़सरा में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 188 घरों को जमींदोज कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और सरकारी कर्मचारियों के साथ सीओ हेमेंद्र कुमार गोड़सरा अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे रहे. हाईस्कूल के रास्ते से जाकर सड़क के दोनों किनारे बसी बस्तियों के आगे का पूरा हिस्सा जमींदोज हो गया. मुख्य रास्ता होते हुए मल्लाह बस्ती तक जाकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में नाराजगी
इसके पहले भी दो बार इसी गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य हो चुका है. लगातार एक गांव में एक ही सीमा क्षेत्र में इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई होने से लोगों में काफी नराजगी देखी जा रही है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में 50 लाख से ऊपर की संपत्ति नष्ट होने की बात बताई जा रही है.