बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साहब दुर्गावती थानेदार गुंडा है, बिना केस किए साइकिल चोरी के आरोप में 3 दिन पीटा' - Police Beat Up Young Man In Kaimur

कैमूर में पुलिस ने युवक को इतना पीटा (Police Beat Up Young Man In Kaimur) कि उसकी तबीयत खराब हो गई. पीड़ित को साइकिल चोरी के शक में पुलिस थाने उठाकर लाई थी, जहां उसे तीन दिन तक लगातार पिटती रही. मुखिया ने बताया की थानाध्यक्ष दबंग किस्म का आदमी है, वो दबंगई से थाना चलाना चाह रहे हैं. मैं पीड़ित को जानता हूं, उसे पुलिस ने बेरहमी से पीटा है. मैं इसकी शिकायत एसपी से करुंगा. पढ़ें पूरी खबर..

सब्जी विक्रेता को पुलिस ने 3 दिन पीटा
सब्जी विक्रेता को पुलिस ने 3 दिन पीटा

By

Published : Jul 30, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 5:41 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में थानाध्यक्ष पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप (SHO Accused Of Beating Young Man) लगा है. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल चोरी के शक में सब्जी विक्रेता फिरोज फारूकी को पुलिस ने थाने लाकर तीन दिन तक पिटाई की. जिसके बाद पीड़ित की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे उसके घर पहुंचा दिया गया. पीड़ित ने दुर्गावती थानाध्यक्ष पर उसे बेरहमी से मारने का गम्भीर आरोप लगाया है. पीड़ित फिरोज फारूकी ने मामले में न्याय दिलाने के लिए डीआईजी से गुहार लगाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-जमुई: जमा बालू उठाने पर पुलिस ने पीटा

पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप :फिरोज फारूकी ने पुलिस परकार्रवाई की मांग की है. दुर्गावती थाना बाजार की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फिरोज फारूकी दुर्गावती बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है. देर शाम को सब्जी बेच कर घर जा रहा था, उसी रात एक साइकिल की चोरी हो गई. चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो घटना स्थल का सीसीटीवी कैमरे के आधार पर सब्जी बेचने वाला फिरोज को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई, जहां उसे तीन दिन तक बांध कर पिटाई की गई. जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे घर पर पुलिस ने छोड़ दिया.

'जिस मोहल्ले में मैं रहा हूं, उसी मोहल्ले में तीन दिन पहले साइकिल की चोरी हो गई. उसी देर शाम को मैं सब्जी बेच कर घर जा रहा था. जब सुबह हुई तो पुलिस साइकिल चोरी के मामले में पूछताछ के नाम पर थाने ले गई. जहां बांध कर तीन दिन तक पुलिस पिटाई करती रही, बहुत हाथ जोड़ा, पांव पड़ा पर किसी ने कोई रहम नहीं की. जानवरों जैसा पिटाई करते रहे, मैंने बताया कि मैं टीबी का मरीज हूं, उसके बाद भी पिटाई होती रही. जब ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो पुलिस वाले घर छोड़कर चले गए. पिटाई का साफ निशान है, हाथ से लेकर पीठ तक, ऐसे थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाए, जिससे कोई पुलिस वाला किसी के साथ ऐसी बर्बरता नहीं करे.'- फिरोज फारूकी, पीड़ित

'सावंठ पंचायत के मुखिया होने के नाते जब हमें खबर मिली कि फिरोज को पुलिस साइकिल चोरी के आरोप में थाने ले गई है, जहां उसकी पिटाई कर रही है तो में थाने पहुंचा. जहां थानेदार से बात किया कि साहब फिरोज ऐसा व्यक्ति नहीं है. यह गरीब लाचार है तो थानेदार ने हमे भी हाजत में बंद करने की धमकी दे डाली और डांट कर भगा दिया. मैं कैमूर एसपी से मांग करता हूं कि ऐसे दबंग, गुंडा जैसे व्यवहार करने वाले थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित किया जाए, नहीं तो दुर्गावती में आंदोलन करेंगे.'-गुड्डू सिंह, मुखिया, सावंठ पंचायत


वहीं दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि- 'मुखियाराजनीतिकर रहे हैं. किसी की पिटाई नहीं की गई है.'

Last Updated : Jul 30, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details