कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में एक बार फिर से पुलिस की गुंडागर्दी (Police Hooliganism In kaimur) सामने आयी है. जहां पुलिस ने एक युवक को बिना किसी बात की पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे हायल सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया है. पूरा मामले मोहनिया का है. घायल युवक की पहचान मोहनिया के वार्ड संख्या 09 के रहने वाले शाहरूख अली बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में पुलिस की गुंडई, दिव्यांग शिक्षक को थाने में पीट-पीटकर किया अधमरा, रिकॉर्ड करने से नाराज था ASI
पुलिस ने की युवक की पिटाई: बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर युवक मोहनिया स्थित एक एजेंसी से काम करके घर खाना खाने जा रहा था. तभी मोहनिया थाने के कुछ जवान सिविल ड्रेस में ई-रिक्शा से थाने से निकल रहे थे. पुलिस वालों को थाने से निकलता देख लड़का अपनी साइकिल रोक कर खड़ा हो गया. तभी ई-रिक्शा ने युवक की साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे युवक गिर गया. युवक के जब इस बात पर विरोध किया तो मौके पर मौजूद 4-5 पुलिस ने वालों ने युवक को पकड़कर थाने के अंदर ले गये और लाठी-डंडे से जनकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने लात घुसे से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया.