बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: UP-बिहार बॉर्डर पर शुरू हुआ पुलिस सहायता केंद्र, बिहार लौट रहे लोगों की मदद कर रही पुलिस - bihar lock down

लॉक डाउन के कारण अपने दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे लोगों के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार काम में लगा है. कैमूर के कर्मनाशा बॉर्डर के पास पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है. जहां लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Mar 30, 2020, 7:09 PM IST

कैमूर: बिहार सहित पूरा देश लॉक डाउन है. कई राज्यों के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. यूपी बिहार स्तिथ कर्मनाशा बॉर्डर पर कैमूर पुलिस की ओर से पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने संयुक्त रूप से पुलिस सहायता केन्द्र को बॉर्डर पर स्थापित किया. पुलिस सहायता केन्द्र की तरफ से अब दूसरे राज्यों से आ रहें लोगो के बीच पानी और बिस्कुट का पैकेट बाटा जा रहा है.

इससे पहले कैमूर जिला प्रशासन द्वारा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बॉर्डर पर न सिर्फ मेडिकल कैंप लगाए गए है बल्कि प्रवासियों के रहने खाने पीने का इंतजाम भी किया गया है.

कैमूर से कौशल की रिपोर्ट

लोगों की हो रही है स्क्रीनिंग
बता दें कि दूसरे राज्य से बॉर्डर पहुच रहें बिहारियों को स्क्रीनिंग / मेडिकल चेकअप के बाद नास्ता पानी दिया जा रहा है. फिर उसके गृह जिलें के बस से उन्हें सम्बंधित जिला के लिए रवाना किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर पहुचने वाले सभी लोगों की डिटेल्स को नोट किया जा रहा है.

कैमूर पुलिस सहायता केंद्र

प्रशासन की लोगों से घर में रहने की अपील
एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि लॉक डाउन की इस स्तिथि कैमूर पुलिस पब्लिक को हर संभव सहायता कर रही है. वहीं, डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details