कैमूर(भभुआ):जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो इसको लेकर पुलिस सक्रिय दिखाई पड़ रही है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है.
कैमूर: पुलिस ने 40 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को दबोचा - बिहार क्राइम न्यूज
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है. मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि पुलिस ने 40 कार्टन कफ सिरप से लदी पिकअप को पकड़ा. पुलिस की मानें तो वाहन में 5 हजार पीस कफ सिरप लोड था. आचार के कागज बनाकर सिरप को पटना ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में पुलिस ने कार्रवाई की.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मद्य निषेध को लेकर पुलिस जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. पुलिस ने आ रही पिकअप को पकड़ा तो उसमें भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ. सिरप प्रतिबंधित होने के कारण ड्रग्स इंस्पेक्टर ने भभुआ थाने में मामला दर्ज किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.