कैमुर(भभुआ): जिले में लूटपाट कर आतंक मचा रहे झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कैमुर: झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - कैमुर
जिले में लूटपाट कर आतंक मचा रहे झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 22 मई को भभुआ के नगरपालिका मध्य विधालय के पास झपट्टा गिरोह ने एक व्यक्ति का स्मार्ट फोन झपट्टा मार कर छीन लिया था. वहीं पुलिस को इस गिरोह के लोकेशन भभुआ में ही होने का पता चला. जिसके बाद थानाध्यक्ष भभुआ द्वारा एक टीम गठित की गयी. जिसके बाद भभुआ के वार्ड 8 में छापेमारी कर मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि झप्पटा मार गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें रोहित कुमार और छोटू खान है. दोनों में से एक चैनपुर थाना से है और एक चांद थाना से है. उन्होंने कहा कि इन दोनों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं.