कैमूर: जिले के मोहनिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 196 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक भी बरामद की है.
लगातार चलाया जा रहा है अभियान
मोहनिया थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी के समीप अवस्थित समेकित चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोका गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अमजद खान पिता दिलशाद खान ग्राम बेलावर थाना चकिया जिला चंदौली बताया. जब उसके बाइक की जांच की गई तो झोले में रखा 196 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़े: कटिहार: सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर फांक रहे धूल