बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: आर्म्स एक्ट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मेडिकल जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 1, 2021, 2:05 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों कोमेडिकल जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार लोगों में ग्राम मदुरना के निवासी मिथिलेश मौर्य उर्फ मिथुन मौर्य पिता रवि सिंह के ऊपर कांड संख्या 256/20 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसे रविवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बाइक की डिक्की में ले जाई जा रही थी शराब
वहीं, कांड संख्या 212/20 दिनांक 1 जुलाई 2020 की तिथि को दर्ज हुई थी. उस मामले में एक युवक पिंटू सिंह को पुलिस के द्वारा 750 एमएल के 8 पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. युवक पिंटू सिंह बाइक की डिक्की में शराब रखकर ला रहा था. पूछताछ के दौरान उसने बाइक के कागजात नहीं दिखाए थे.

ये भी पढ़ेंःदानापुरः ठंड में मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

आरोपी ने दिखाया फर्जी कागजात
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह बाइक ग्राम मरीगांवा के निवासी रामाशंकर सिंह पिता शिवपूजन सिंह से खरीदा है. जब इस मामले में रामाशंकर सिंह को बुलाकर पूछताछ किया गया तो रामाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने बाइक बेचा ही नहीं है. इनकी बाइक चोरी हो गई थी. बाद में जब इस मामले का सत्यापन किया गया तो पता चला कि कि रामाशंकर सिंह ने फर्जी कागजात बनाकर पुलिस को दिखाए थे.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
उक्त मामले में रामाशंकर सिंह के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. जिन्हें रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मेडिकल जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details