कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 16 वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ वन विभाग (Forest Department) ने 16 वर्ष पूर्व प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसे न्यायालय की ओर से जारी वारंट के बाद पुलिस (Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:Kaimur News: उफान पर दुर्गावती नदी, पानी घुसने से मिरियां गांव बना टापू
इस मामले में गिरफ्तार आरोपित खुनखुन राम और दशरथ राम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. दोनों ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. पूरे मामले में दोनों अनभिज्ञ हैं.