कैमूर:जिले के करमचट थाना क्षेत्र में 16 साल के छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा दी. हत्याकांड में शामिल 8 में से 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि होली के दिन यानि कि 10 मार्च को करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव में 16 साल के छात्र अनुज कुमार की हत्या टांगी से मार कर दी गई थी.
कैमूर: युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
16 साल के छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा ली. एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस कांड के 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जिसमें से 2 ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त किए गए लाठी और लोहे का रॉड बरामद कर लिया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अनुज कुमार को किसी लड़की के साथ अपत्तिजनक स्थिति में लड़की के परिजनों ने देख लिया. जिसके बाद उनलोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस पीटाई में वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी है पुलिस
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कांड के अनुसंधान के दौरान घटना की सही जानकारी मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस कांड के 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जिसमें से 2 ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त किए गए लाठी और लोहे का रॉड बरामद कर लिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. हर पहलू पर जांच किया जा रहा है. जिसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.