बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर : डबल मर्डर केस का खुलासा, पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या - बाप बेटे की हत्या

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 30 मई की देर रात पहाड़ के तलहटी में अपने खेत की रखवाली कर रहे बाप-बेटे की हत्या कर दी गयी थी. पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी, जिसमें से दो नामजद अभियुक्तों को धर दबोच लिया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 3, 2020, 6:41 AM IST

कैमूर : जिले में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीन दिन पहले बाप-बेटे की हत्या कर दी गई थी. मामला बेलाव थानाक्षेत्र के तराव गांव का था. गिरफ्तार आरोपी सुदर्शन बिन्द और आनन्द बिन्द दोनों बेलाव थाना अंतर्गत तरांव गांव के रहने वाले हैं.

दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने बाप-बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. परिजनों द्वारा गांव के पांच लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने पांच में से दो नामजद अभियुक्तों को धर दबोच लिया है. वहीं तीन नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये हथियार को दोनों गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.

'दोनों आरोपी गांव के दबंग'

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 30 मई की देर रात पहाड़ के तलहटी में अपने खेत की रखवाली कर रहे बाप-बेटे की हत्या कर दी गयी थी. एसपी ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें से दो नामजद अभियुक्तों को धर दबोच लिया गया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि सुदर्शन बिन्द अपने चचेरे दादा की हत्या मामले में जेल जा चुका है. सात साल पहले भी सुदर्शन बिन्द के द्वारा मृतक के बेटे का अपहरण किया गयी था. एसपी ने बताया दोनों अभियुक्त गांव के दबंग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details